Maharajganj

डीएम ने डायट असेसमेंट मे कम प्रदर्शन पर बीईओ बृजमनगंज, घुघली, महराजगंज और सिसवा को चेतावनी व अनधिकृत तौर पर अनुपस्थित शिक्षको पर कार्यवाही का दिया निर्देश


 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति और निपुण भारत की समीक्षा की गई। बैठक में हॉट कुक्ड मील, बच्चों के पोषण स्तर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के होम विजिट और निपुण भारत के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ की गई। जिलाधिकारी ने सैम (2.33%)और मैम (07%) बच्चों के चिन्हांकन को बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कुपोषण स्तर से निकाला जा सके। उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण समिति की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थित को 100% सुनिश्चित करने का निर्देश सभी सीडीपीओ को दिया। साथ ही उन्हें सत्र में सभी जरूरी उपकरणों और गर्भवती महिलाओं और बच्चों को भी परीक्षण हेतु सत्र में लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने हॉट कुक्ड मील के लिए विद्यालयों से अलग स्थापित केंद्रों पर बर्तन, गैस और टीएचआर की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।  निपुण भारत अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निपुण मूल्यांकन ग्रेड ई में रहने खंड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज और परतावल को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया और कहा की सभी खंड शिक्षा अधिकारी बेहतर शिक्षण सुनिश्चित करें और कोई भी कस्तूरबा विद्यालय डी और ई ग्रेड में न रहे। उन्होंने डायट असेसमेंट में जनपद के औसत से कम प्रदर्शन होने पर बृजमनगंज, घुघली, महराजगंज और सिसवा के खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रदर्शन को सुधारने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें कि शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित न रहें। उन्होंने अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश देते हुए, पिछले 06 माह में दो या दो से अधिक बार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्कूल पर्यवेक्षण में 50% से कम पर्यवेक्षण करने वाले एसआरजी को स्पष्टीकरण जारी करने हेतु बीएसए को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी एबीएसए को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक माह में विभिन्न बिंदुओं पर प्रदर्शन में अपेक्षित सुधार लाएं अन्यथा जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में निपुण भारत की पाक्षिक समीक्षा का भी निर्देश दिया।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, डीपीओ दुर्गेश कुमार, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता सभी एबीएसए/सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची